Bhagalpur News: छात्रा से मिलने पहुंचे Teacher की ग्रामीणों ने करायी शादी।

News4Bihar/भागलपुर: कहलगांव सिया पंचायत स्थित मवि गमहरपुर में नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक गोपाल कुमार को छात्रा से प्रेम करना महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षक गोपाल कुमार का गांव की छात्रा से ट्यूशन पढ़ने के दौरान प्रेम हो गया। बुधवार की रात प्रेमी शिक्षक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। रात में दोनों को परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्रेमालाप करते पकड़ लिया। ग्रामीणो ने उक्त प्रेमी शिक्षक की शादी गांव में ही करा दी। सूचना मिलने के बाद कहलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों के बीच से निकाल थाने ले गयी। दिनभर थाना में रखने के बाद पुलिस ने दोनों को बालिग होने व अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करने के बांड पेपर पर सहमति जताते हुए एक दूसरे के खिलाफ केस मुकदमा नहीं करने व पति-पत्नी की तरह साथ रहने के इकरारनामा करा कर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। पंचायत के मुखिया ने बताया कि लड़की के परिजनो ने बताया कि दोनों लीव इन रिलेशनशिप में 8-10 माह से रहे थे. बुधवार की रात शिक्षक छात्रा से मिलने उसके घर गये थे। ग्रामीण ने दोनों को पकड़ कर शिव मंदिर में विवाह करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *