डीएम ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।

न्यूज4बिहार/रूपेश राज की रिपोर्ट : भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा समाहरणालय परिसर से जिला बाल संरक्षण इकाई के जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर उप निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती नेहा नूपुर, संयुक्त निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा चाइल्ड हेल्प डेस्क के सभी कर्मी के साथ प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य उपस्थित थे।

जिला बाल संरक्षण इकाई के इस जागरुकता रथ का उद्देश्य कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ जैसे परवरिश, स्पांसरशिप, कन्या विवाह, कानूनी रूप से दत्तक ग्रहण हेतु प्रावधान, चाइल्ड हेल्प डेस्क, ट्रांसजेंडर व्यक्ति के लिए सरकारी प्रावधान आदि का आमलोगों के बीच पर्याप्त प्रचार-प्रसार करना है।

यह रथ 16 प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को जानकारी प्रदान करेगा। रथ में दत्तक ग्रहण एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित ऑडियो क्लिप के साथ हैंडबिल भी उपलब्ध है, जिसके द्वारा लाभुक योजनाओं की जानकारी तथा लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी ले सकेंगे।

जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा अनाथ व बेसहारा बच्चों, कुष्ठ या HIV से पीड़ित बच्चों तथा कुष्ठ या HIV से पीड़ित माता- पिता के बच्चों के लिए परवरिश योजना संचालित है। इसके तहत 18 वर्ष तक के बच्चों को 1000 रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाता है।

स्पांसरशिप योजना के तहत विधवा/परित्यक्ता/तलाक़शुदा महिला के बच्चों तथा शारीरिक व मानसिक रूप से बच्चों के पालन में असमर्थ माता- पिता के बच्चों को 4000 रुपए प्रतिमाह 18 वर्ष की उम्र तक भुगतान का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *