एक कलयुगी पुत्र की करतूत ने पिता पुत्र के रिश्ते को तार तार किया है।

News4Bihar: बेगूसराय मे एक कलयुगी पुत्र की करतूत ने पिता पुत्र के रिश्ते को तार तार किया है। इस घटना मे कलयुगी पुत्र अपने ही माँ पिता के जान का दुश्मन बना हुआ है और जमीन के लिए माँ पिता को मार डालना चाहता है। आरोपी पुत्र द्वारा भाईयो के हिस्से की जमीन उसके नाम पर नहीं लिखें जाने पर अपने माँ और पिता की बेरहमी से पिटाई की है, जिसमे गंभीर रूप से घायल पिता का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे चल रहा है। बताया जाता है की जमीन नहीं लिखें जाने से नाराज पुत्र ने घर मे आग लगा दी और घर के छत पर लगे एस्बेटस को चकनाचूर कर दिया साथ ही घर मे रखे टीवी, फ्रिज,आलमारी और अन्य सामान को बुरी तरीके से छतीग्रस्त कर दिया। घटना चेरियावरियार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार खंजाहपुर गावं की है।। घायल की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजाहपुर वार्ड नंबर 4 के रहने वाले दीपक सहनी एबं उनकी पत्नी रामपरी देवी के रूप मे हुई है। बताते चले की आरोपी पुत्र पेशे से ड्राइवर है जो दिल्ली मे गाड़ी चलाने का काम करता है। आरोप है की बुधवार को आरोपी पुत्र अपने घर पहुंचा और अपने माँ पिता को जमीन रजिस्ट्री करने के लिए चलने की जिद करने लगा। माँ पिता द्वारा अन्य पांच भाईयो के हिस्से की जमीन को लिखने से मना किया तो नाराज पुत्र ने घर मे आग लगा दी साथ ही घर के छत पर लगे एस बेस्टर को तोड़ तोड़ कर चकनाचूर कर दिया। इतने से भी जब उसका मन नहीं भड़ा तो उसने घर के अंदर रखे टीवी आलमारी सहित अन्य सामानो को भी तोड़फोड़ कर वर्बाद कर दिया। इस बात का विरोध करने पर शराब के नशे मे चूर पुत्र ने बांस के बल्ले से माँ की पिटाई शुरू कर दी। मौका देखकर माँ जब मौके से भाग खड़ा हुई तो पुत्र ने पिता को बांस के बल्ले से पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया। इस घटना की शिकायत पुलिस मे करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस के जाते ही आरोपी पुत्र एक बार फिर से पिता और माँ पर हमला कर दिया। जिससे पिता को गंभीर चोटे आई है। बताते चले की घायल को को पांच पुत्र है और उसके पास कुल छह कठा जमीन है जिसे आरोपी मंझला पुत्र सभी जमीन को अपने नाम कराना चाहता है पर माँ पिता ऐसा नहीं करना चाहते है। इसी बात को लेकर पुत्र ने इस घटना को अंजाम दिया है।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *