एसपी ने किया भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को निलंबित

छपरा भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित.

 

सारण: पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय भगवान बाजार थाना अध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार यादव को मंगलवार को निलंबित कर दिया उन पर हथियार के साथ पकड़े गए छह में से चार अपराधियों को थाना परिसर से भगाए जाने का आरोप है जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना मिली कि  मुफस्सिल थाना उनके पिता का अक्स आधुनिक हथियार के साथ छह अपराधियों को पकड़ कर लाया गया जिनमें से चार अपराधियों को जानबूझकर थानाध्यक्ष के द्वारा भगा दिया गया एसपी ने इसकी जांच कराई जिसे जांच में सही पाया गया इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा लाइन हाजिर होने का आदेश दिया गया है फिलहाल नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग नहीं हुई नहीं की गई है लॉक डाउन की अवधि में पुलिस को पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है चारों तरफ पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है बावजूद इसके थाना परिसर से चार अपराधियों की भागने के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं चार अपराधियों ने भागने के मामले में अकेले थानाध्यक्ष ही दोषी होंगे या अभी लोग बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर जब अपराधी थाना परिसर से भाग रहे थे तो उस समय अन्य पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे और उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *