फैजुल्लाहपुर महिला मुखिया के घर रात्रि लगभग 12बजे बैकुंठपुर पुलिस प्रशासन द्वारा तोड़ फोड़ कर परिवार सहित आसपास के अनेकों लोगों के साथ की गईं मारपीट
रिपोर्ट-पुर्नवासी यादव
न्यूज4बिहार-फैजुल्लाहपुर महिला मुखिया कुंती देबी पति संजय यादव के घर रात्रि लगभग 12बजे बैकुंठपुर पुलिस प्रशासन द्वारा फिर तोड़ फोड़ कर परिवार सहित आसपास के अनेकों लोगों के साथ मारपीट की गईं है विदित हो कि बैकुंठपुर थाना प्रभारी अमितेश कुमार ने पिछले दिनों होली के अवसर पर अपने दरवाजे पर बैठे फैजुल्लाहपुर निवासी 64वर्षीय विनोद लाल श्रीवास्तव तथा अशोक कुमार सिंह को थाना प्रभारी अमितेश कुमार ने दारु बेचने तथा पीने का आरोप लगाकर लाठी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया था ।जिसको लेकर जिला पार्षद रविरंजन कुमार उर्फ विजय बहादुर यादव तथा मुखिया पति संजय यादव द्वारा थाना प्रभारी का खुलकर विरोध किया था एवम् निर्दोष को न्याय दिलाने के लिए आगे तक जाने का बात कही थी जिससे गुसाए बैकुंठपुर थाना प्रभारी ने स्वयम जिला पार्षद तथा मुखिया पति समेत छः अन्य लोगों पर मुकदमा दायर कर दिया है इतना ही नहीं पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला मुखिया कुंती देबी के घर 17मार्च के आंधी रात्रि में 60-70 के संख्या में पुलिस अपराधियों की तरह दहशत मचाते हुए चलें गए इस घाटना की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीण में काफी आक्रोषित है ।