देवों के देव महादेव के आगमन पर लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा भव्य स्वागत किया गया

छपरा:-अंतरराष्ट्रीय स्वय सेवी संस्था लायस क्लब कि स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण द्वारा शिव बारातियों के आगमन पर बिस्किट पानी पिलाकर भव्य स्वागत किया गया इनके द्वारा किए गए स्वागत से शिव बाराति बहुत प्रभावित हुए संस्था के अध्यक्ष लियो अमरनाथ ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारातियों के आगमन पर बारातियों के स्थल पर बिस्किट ओर पानी पिलाएं गए और उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया.

इस कार्यकर्म के चेयरपर्सन लियो अनुरंजन कुमार ने बताया की छपरा में किसी भी तरह की नगर परिक्रमा जुलूस में जैसे रामनवमी,मोहरम,दुर्गा पूजा,महा शिवरात्रि में हमारे क्लब के तरफ से कुछ ना कुछ जरूर बेवस्था की जाती है कार्यक्रम में लियो क्लब के अध्यक्ष अमर नाथ कोशाअध्यक्ष संदीप गुप्ता संयुक्त सचिव चंदन गुप्ता हर्ष राज नारायण पांडेय अनुरंजन कुमार अर्जुन मिश्रा अभिषेक सोनी लॉयन्स क्लब से सोनेलाल सिंह। इस कार्यक्रम में यहां के स्थानीय निवासी परवीन हुसैन दिवाकर प्रसाद संजय गुप्ता ने भी साथ दियाउक्त जानकारी लिए क्लब के पी आ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *