Saran news | जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 2025 में सारण पुलिस की उल्लेखनीय उपलब्धि

● 15,415 अभियुक्त गिरफ्तार, 23468 वारंट, 19204 सम्मन, 3667 इस्तेहार तथा 1125 कुर्की का निष्पादन, लगभग 1 लाख 78 हजार ली० शराब बरामद

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के सशक्त निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा 01 जनवरी 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक जिले में विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन सहित सभी क्षेत्रों में ठोस एवं परिणामोन्मुखी कार्रवाई की गई। इस अवधि में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित विभिन्न संगीन अपराधों में कुल 15,415 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, जो अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है।

न्यायिक प्रक्रियाओं के प्रभावी निष्पादन के क्रम में कुल 23,468 वारंट, 19,204 सम्मन, 3,667 इस्तेहार तथा 1.125 कुर्की का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया, जिससे फरार एवं विधि-विरोधी तत्वों पर कड़ा शिकंजा कसा गया।

अपराध से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध बी.एन.एस.एस. की धारा 107 के अंतर्गत 52 अपराधियों को चिन्हित करते हुए 19 मामलों में न्यायालय को प्रस्ताव भेजे गए, जिनमें 11 व्यक्तियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा नोटिस निर्गत की गई है। वहीं धारा 126 एवं 135 के तहत 65,023 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई एवं 22,887 व्यक्तियों के विरुद्ध बंध-पत्र की कार्रवाई की गई।

सी.सी.ए. की धारा 3 के अंतर्गत 651 व्यक्तियों के विरुद्ध एवं धारा 12 के तहत 11 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। संगीन अपराधों पर सख्त प्रहार करते हुए 152 अवैध आग्नेयास्त्र, 408 कारतूस, 1,77,772.30 लीटर शराब, भारी मात्रा में गांजा, स्मैक एवं विस्फोटक सामग्री की बरामदगी की गई। इसके अतिरिक्त 1,383 शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर लगभग 12,88,385 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया। भारी मात्रा में स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण, नगद राशि एवं अन्य सामान भी बरामद किए गए।

अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए एंटी क्राइम अभियान के दौरान अवैध वाहनों, शराब, हथियारों एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की गई। पर्व-त्योहारों एवं बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के दौरान सतत निगरानी, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं त्वरित कार्रवाई के माध्यम से शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं निष्पक्ष वातावरण सुनिश्चित किया गया।

सारण पुलिस आमजन की सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं अपराध मुक्त समाज के संकल्प के साथ निरंतर कार्यरत है।