News4Bihar | Motihari | बिहार के मोतीहारी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए केसरिया बाल विकास परियोजना की लेडी सुपरवाइजर (LS) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लेडी सुपरवाइजर पर आरोप है कि उसने एक आंगनबाड़ी सेविका से 4 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। सेविका द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद निगरानी विभाग ने पूरे मामले की जांच की और जाल बिछाया।
पूर्व नियोजित योजना के तहत जैसे ही लेडी सुपरवाइजर ने रिश्वत की रकम ली, निगरानी टीम ने मौके पर ही उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।















