News4Bihar | डेस्क | 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का दर्द आज भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के दिल में ताजा है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में मिली पराजय ने उन्हें मानसिक रूप से गहरे झटके में डाल दिया था। रोहित ने हाल ही में खुलासा किया कि हार के बाद उनके मन में क्रिकेट से संन्यास लेने तक का ख्याल आ गया था।
रोहित शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर ट्रॉफी से चूकना उनके करियर के सबसे कठिन पलों में से एक था। कप्तान होने के नाते हार की जिम्मेदारी उन्होंने खुद पर ली और कई दिनों तक खुद से सवाल करते रहे। उन्होंने माना कि उस वक्त निराशा इतनी ज्यादा थी कि आगे खेलने का मन नहीं कर रहा था।
हालांकि, समय के साथ आत्मचिंतन, परिवार और करीबी लोगों का साथ और क्रिकेट के प्रति गहरा प्यार उन्हें फिर से मैदान पर लौटने की ताकत देता गया। रोहित ने कहा कि खेल ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और वही खेल उन्हें इस मुश्किल दौर से बाहर भी लेकर आया।
रोहित शर्मा का यह खुलासा उनके जज्बे और मानसिक मजबूती को दर्शाता है। हार से टूटने के बजाय उससे सीख लेकर आगे बढ़ना ही एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान है, और रोहित ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे क्यों भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में शुमार हैं।















