saran news todays | विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारीयों को मिला सम्मान

News4Bihar  | सारण |जिले के इसुआपुर थाने में कार्यरत पुलिस पदाधिकारीयों को विगत बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दायित्वों का तत्परता पूर्वक निर्वहन करने के फल स्वरुप चुनाव शांतिपूर्ण, भय मुक्त एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को सारण S.S.P. कुमार आशीष का हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र इसुआपुर थाने के पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष के हस्ताक्षर युक्त यह प्रशस्ति पत्र सोमवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष कमल राम के हाथों अपर थानाध्यक्ष संग्राम सिंह, एस आई संजय कुमार शर्मा, रत्नेश प्रसाद, हीरा कुमार पासवान, संपूर्णानंद, प्रशंसा कुमारी, उमेश प्रसाद, सुधांशु कुमार, एएसआई मुकेश कुमार गिरी, अमोद कुमार, सुधीर कुमार तथा मुकेश सिंह को दिया गया। सम्मान पाकर इन पुलिस पदाधिकारीयों ने गर्व महसूस करते हुए खुशी व्यक्त किया है।