Cricket news todays | संजू सैमसन की तूफानी पारी, 22 गेंदों में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे

News4Bihar | भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने अपने शानदार स्ट्रोक प्ले से दर्शकों को रोमांचित किया। मैच के दौरान संजू सैमसन ने मात्र 22 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेली। उनकी इस पारी में 2 शानदार छक्के और 4 आकर्षक चौके शामिल रहे।

संजू सैमसन ने क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अपनाया और गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया। हालांकि अच्छी शुरुआत के बावजूद वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

उनकी इस पारी से टीम को अहम रन मिले, लेकिन क्रिकेट प्रेमी उनसे एक बड़ी और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद कर रहे थे। संजू सैमसन की बल्लेबाज़ी ने एक बार फिर साबित किया कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में तेज़ रन बनाने की पूरी क्षमता रखते हैं।