Saran news | जिला से आए टीम ने हिंदुस्तान खाद बीज भंडार की जांच की

News4Bihar  |  इसुआपुर | : इसुआपुर बाजार स्थित हिंदुस्तान खाद बीज भंडार का जिला से आए जांच टीम ने गहन जांच की.जांच टीम का नेतृत्व जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. जांच टीम द्वारा उर्वरकों की क्वालिटी गोदाम की क्षमता पर विशेष ध्यान दिया गया.जांच दल में कृषि जिला पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह,बीडीओ इसुआपुर सत्यम सिंह ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनीश कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक उत्पल कांत ,कृषि समन्वयक अनिल कुमार द्विवेदी ,किसान सलाहकार अभिषेक कुमार, संजय कुमार मौजूद थे.