Crime news | ज्वेलरी दुकान पर चोरों का धावा, शटर तोड़ 7 से 8 किलो चांदी उड़ाई, सीसीटीवी में कैद वारदात

News4Bihar  | कटिहार में बेखौफ चोरों ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव पंचायत स्थित बोरा चौक के पास ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 7 से 8 किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है चोर रात के अंधेरे में दुकान के पास पहुंचे और शटर तोड़कर अंदर घुसे इसके बाद उन्होंने बड़ी ही इत्मीनान से दुकान में रखी चांदी की ज्वेलरी समेटी और फरार हो गए। चोरी कि यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर बिना किसी डर के दुकान के अंदर घूमते नजर आ रहे हैं और चोरी को अंजाम दे रहे हैं। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो टूटा हुआ शूटर और खाली काउंटर देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद कदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया की ज्वेलरी दुकान से करीब 7 से 8 किलो चांदी चोरी होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस बड़ी चोरी के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के बाद बोरा चौक और आसपास के बाजार इलाके में दहशत का माहौल है। दुकानदारों में डर व्याप्त है और वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोग पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा कर पाती है।