Big breaking news | ड्यूटी में शराब पीते पकड़े गए पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, सारण एसएसपी ने की बर्खास्तगी

News4Bihar | saran |  बिहार में मद्यनिषेध कानून के कड़े अनुपालन और पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में सारण पुलिस ने ड्यूटी के दौरान शराब सेवन और बार-बार अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए पीटीसी/673 विनेश प्रसाद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

यह कार्रवाई विभाग की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट संदेश है कि वर्दी में रहते हुए कानून का उल्लंघन, लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

घटनाक्रम इस प्रकार है—

31 जुलाई 2024 की रात सुपर पेट्रोलिंग के दौरान प्रतिनियुक्त पुलिस टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मकेर थाना तृतीय O.D. में तैनात होने के बावजूद विनेश प्रसाद ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।

24 अगस्त 2024 को थानाध्यक्ष, मकेर थाना द्वारा भेजे गए एक अन्य प्रतिवेदन में कहा गया कि विनेश प्रसाद शराब सेवन की स्थिति में ड्यूटी पर मौजूद थे। सूचना की पुष्टि के लिए उन्हें ब्रेथ एनालाइज़र से जांचा गया, जिसमें शराब सेवन की स्पष्ट पुष्टि हुई।

लगातार लापरवाही और नशे में ड्यूटी करने जैसी गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए विभाग ने उनके खिलाफ सेवा से बर्खास्तगी की कठोर कार्रवाई की है।