Sonpur Mela news : सोनपुर मेला में थिएटर मालिकों पर लगे आरोप भ्रामक; सारण पुलिस ने किया खंडन

News4Bihar : सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित उन भ्रामक एवं तथ्यहीन पोस्टों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि सोनपुर मेला में थिएटर मालिक मासूम लड़कियों का शोषण कर रहे हैं तथा आरोपियों को पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। पुलिस ने इसे पूरी तरह असत्य, भ्रमपूर्ण और दुर्भावनापूर्ण बताया है।

पुलिस के अनुसार, वास्तविक स्थिति यह है कि सारण पुलिस ने हाल ही में लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने वाले दो थिएटरों पर कार्रवाई करते हुए छापामारी की थी। कार्रवाई के बाद दोनों थिएटरों को तुरंत बंद करा दिया गया और संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई। दोनों संचालक फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मानव संसाधन और तकनीकी साधनों की सहायता से लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने यह भी बताया कि अतिरिक्त कार्रवाई के रूप में दोनों थिएटरों के लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को भेज दिया गया है। ऐसे में “पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने” वाली बात पूरी तरह मनगढ़ंत और तथ्यहीन है।

सारण पुलिस ने स्पष्ट किया कि महिलाओं, नाबालिगों तथा बाहरी राज्यों से लाई गई लड़कियों के शोषण, तस्करी, अश्लीलता और दुरुपयोग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल किया जा रहा है। किसी भी आरोपित—चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो—को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु आवश्यक सभी विधिक प्रक्रियाएँ अपनाई जा रही हैं।

पुलिस ने मीडिया और जनता से अपील की है कि वे अपुष्ट एवं भ्रामक खबरें प्रसारित करने से बचें। यदि किसी को कोई संदेहजनक गतिविधि की जानकारी मिलती है तो उसे सीधे पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।