■ मृतक के मां ने कहा दहेज के लिए ससुरालवालों ने गला दबाकर मेरी पुत्री को मार डाला
News4Bihar: तरैया थाना क्षेत्र के गवंद्री गांव मे पारिवारिक कलह में एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है ।मृतिका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।मृतिका गवंद्री गांव की मुकेश महतो की 23 वर्षीय पत्नी कविता कुमारी है।घटना के सम्बन्ध में मृतिका के चचेरे भाई वैशाली जिले के एकहरा गुमटी गांव के मिथलेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन कविता की शादी गवंद्री गांव के गोरख महतो के पुत्र मुकेश महतो के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मई 2025 में हुई थी।मृतिका की मां मंजू देवी ने बताया कि शादी के समय उसने अपने सामर्थ्य के अनुसार बेटी के शादी में उपहार दिया था लेकिन शादी के बाद से दहेज में तीन लाख रुपए नहीं दिए जाने के कारण बेटी के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे।शादी के छह माह बाद कविता की सास,ससुर और तीन ननद मिलकर रस्सी से उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर दिए है।घटना की सूचना पर मृतिका की मां,भाई,बुआ सहित अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और तरैया थाना पुलिस को सूचना दिए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार अपने टिम के साथ पहुंचे तो शव आंगन में पड़ा हुआ था और गर्दन पर दबाव का निशान था।पुलिस ने शब को बरामद कर पोस्टमार्टजन के किए छपरा भेज दिया।घटना स्थल पर मढ़ौरा-2 एसडीपीओ संजय कुमार सुधांशु एवं एफआईएसएल की टिम पहुंच कर जांच कर रही है।थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि हत्या या आत्महत्या जांच की जा रही है।















