News4Bihar नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नागरिकों से अपने संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने की अपील करते हुए कहा कि यही मजबूत लोकतंत्र की असली नींव हैं।
संविधान दिवस पर राष्ट्र को संबोधित पत्र में प्रधानमंत्री ने मताधिकार के जिम्मेदार उपयोग पर जोर दिया और कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत करे।
उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल और कॉलेजों में 18 वर्ष पूरे कर पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं का सम्मान कर संविधान दिवस मनाया जाना चाहिए, ताकि उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो।
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी का यह विचार दोहराया कि अधिकार कर्तव्यों के निर्वहन से ही प्राप्त होते हैं, और कहा कि कर्तव्यों का पालन ही सामाजिक व आर्थिक प्रगति का आधार है।















