Political news: मोदी सरकार की बड़ी सौगात: दो मेगा रेल परियोजनाओं को मिली हरी झंडी, देशभर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

News4Bihar नयी दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने देश की रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। गुजरात में द्वारका–कानालुस रेल लाइन के दोहरीकरण और मुंबई महानगर क्षेत्र में बदलापुर–कर्जत के बीच तीसरी एवं चौथी लाइन के निर्माण को कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है।

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2781 करोड़ रुपये की कुल लागत से इन दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। द्वारका (ओखा)-कानालुस रेल लाइन के दोहरीकरण से द्वारकाधीश मंदिर तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी और कोयला, नमक, सीमेंट जैसे सामान के परिवहन में भी तेजी आएगी। इस क्षमता वृद्धि से 18 एमटीपीए अतिरिक्त माल ढुलाई संभव होगी।

उन्होंने बताया कि बदलापुर-कर्जत खंड मुंबई उपनगरीय नेटवर्क का अहम हिस्सा है। यहां तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण होने से न केवल स्थानीय यात्रा सुगम होगी बल्कि दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।

इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट के फेज-2 के तहत लाइन-4 (खरडी–हडपसर–स्वरगेट–खड़कवासला) और लाइन-4E (नल स्टॉप–वारजे–माणिक बाग) को भी मंजूरी प्रदान की। इससे पहले लाइन-2A (वनाज–चांदनी चौक) और लाइन-2B (रामवाड़ी–वाघोली/विठ्ठलवाड़ी) को मंजूरी दी जा चुकी है। यह फेज-2 के तहत मंजूर हुआ दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है।