News4Bihar:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आधिकारिक रूप से परिणाम की घोषणा की। इस वर्ष कुल 3,23,313 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 2,55,468 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सफलता का प्रतिशत 79.08% रहा है।
बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार राज्य के 306 डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इस अवधि में सफल अभ्यर्थी अपने पसंदीदा कॉलेज का चयन कर सकेंगे। कुल 30,750 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया ओएफएसएस के माध्यम से पूरी की जाएगी।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह भी बताया कि एसटीईटी परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। वहीं सक्षमता परीक्षा (चौथा चरण) का परिणाम भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है।















