छपरा में प्रशासन का एक्शन: सलेमपुर से मौना चौक तक अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र

   News4Bihar: छपरा शहर में मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। डबक डेकर निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सलेमपुर से मौना चौक तक बुलडोज़र चलाया गया।