50 वर्षों से अधिक का इतिहास टूटा,नहीं लगा राधा बागी में जुआ का मेला।

News4Bihar: नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के राधा बागी में 50 वर्षों से अधिक समय से छठ के दूसरे दिन यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर लौटने के बाद जिले एवं दूसरे जिले के लोग खैरा थाना क्षेत्र के राधा बागी में जुआ खेलने तथा मांस एवं मदिरा का पान करने के लिए सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होते थे। लेकिन खैरा थाना अध्यक्ष अखिलेश पासवान ने इस बार इस हुआ एवं मांस मदिरा के मेले पर रोक लगाने में कामयाबी हासिल की। अहले सुबह अपने दलबल एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ राधा बागी में खैरा थानाध्यक्ष पहुंच गए तथा खैरा के तरफ से राधाबगी जाने के जितने भी रास्ते थे सभी रास्तों पर मिलिट्री फोर्स की नियुक्ति कर दी गई।
एक तरह से राधाबगी जाने वाले सभी रास्ते की सील कर दिया गया।परिणाम यह हुआ कि वर्षों पुरानी जुआ खेलने की इस परम्परा पर मंगलबार के दिन पूर्ण रूपेण रोक लगाने में खैरा थानाध्यक्ष सफल हो गए। जुआ खेलने वाले तथा वैसे दुकानदार जो मटन चिकन इत्यादि बनाकर मेले में पहुंचते थे, सबके मंसूबों पर पानी फिर गया। यह वर्षों पुरानी मेला नहीं लगा। खैरा थाना क्षेत्र के बहुत से बुजुर्गों का कहना है कि हम लोगों ने जब से होश संभाले है पहली बार किसी पुलिस पदाधिकारी को यह सफलता मिली है कि राधाबगी में यह मेला नहीं लगा।
बताते चले कि खैरा थाना क्षेत्र यह राधाबगी चारों तरफ जल एवं कंटीली पौधों से घिरा हुआ क्षेत्र है। इसके चलते असामाजिक तत्वों जमावड़ा इधर लगा रहता हैं लेकिन मंगलवार को पूर्णरूपेण नाकाबंदी करते हुए खैरा थाना के पदाधिकारी, जवान एवं सी मिलिट्री के जवानों ने थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान के नेतृत्व में इस जुआ एवं शराबियों के मेले को रोक दी गई। इस मेले के चलते प्रायः मेले के दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा झगड़ा तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था। लेकिन इस बार वैसा कुछ भी नहीं हुआ।