छपरा: भारत स्काउट और गाइड सारण के तत्वावधान में विशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय, छपरा में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।यह शिविर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण के पत्र के आलोक में आयोजित हुआ।
शिविर में प्रशिक्षक प्रणव,श्री सुरेश, मयंक जायसवाल, आलोक राज, कामिनी श्रीवास्तव,कल्पना एवं आकृति रचना द्वारा स्काउट और गाइड को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक उपचार, गाँठ विद्या, टेंट बांधना, मार्च पास्ट, ड्रिल एवं स्काउटिंग–गाइडिंग क्रियाकलापों से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा व्यवहारिक अभ्यास कराया गया।
शिविर प्रधान श्री सुरेश ने बताया कि शिविर के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सेवा भावना का विकास करने का उद्देश्य सफल रहा। वही विद्यालय के स्काउट मास्टर मयंक जयसवाल ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग प्रशिक्षण से बच्चो में शारीरिक,मानसिक एवम नैतिक विकास होता है।