News4Bihar/सारण: नगरा प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा प्रतिमाओ का विसर्जन रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से तुजारपुर तालाब में संपन्न हो गया । क्षेत्र के दर्जनों पूजा समितियों ने अपने अपने प्रतिमा का विसर्जन किया गया जिसमें रामपुर, तुजारपुर, पटेढा, खुदाईबाग आदि क्षेत्र के दुर्गा एवं बजरंग बली के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी सुदृढ़ थी। विसर्जन के दौरान पूजा समितियों द्वारा हाथी,घोड़े,ढोल, नगाड़े,गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर अपने अपने क्षेत्र में प्रतिमाओं का नगर परिक्रमा कराया गया। खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान तथा अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार, दंडाधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रतिमाओं को शांति पूर्ण विसर्जन कराने में मुस्तैद थे। खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान ने बताया कि सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से कर दिया गया तथा मेला में आए श्रद्धालुओं ने भी प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए मेला का भी आनंद लिए।
