News4Bihar :सारण जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के बीच छपरा शहर में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए विद्युत विभाग की पूरी टीम लगातार युद्धस्तर पर काम कर रही है। स्वयं जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने देर रात अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ तेलपा ग्रिड पहुंचकर चल रहे मरम्मत और बहाली कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति बहाल करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिजली बहाली होने के साथ ही बुडको के पंप भी क्रियाशील हो जाएंगे, जिससे शहर में जलनिकासी की गति तेज होगी और लोगों को राहत मिलेगी।
डीएम ने बताया कि बिजली आपूर्ति का ट्रायल भी किया जा चुका है, इस दौरान उत्पन्न हुई तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित इंजीनियरों की टीम पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। उम्मीद है कि अगले एक से दो घंटे के भीतर शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल हो जाएगी।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
#HeavyRainfall #Saran #Chapra #ElectricityRestoration #TopPriority