पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना ज़िले में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राज्यभर में सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं की कुल लागत 6495 करोड़ 79 लाख रुपये है।
प्रमुख योजनाएँ
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मज़बूत बनाने के लिए कई राष्ट्रीय व राजकीय राजमार्गों के विस्तार कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इसमें शामिल हैं:
■ पटना–अरवल–बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-922)
■ लखनऊ–गाज़ीपुर से जुड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-319)
■ नौगछिया–बरौनी (NH-30)
■भागलपुर–मधेपुरा–सहरसा मार्ग
■पूर्णिया–अररिया–किशनगंज सड़कें
■राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पटना और आईआईटी पटना के संपर्क मार्ग
लागत और लंबाई
● परियोजनाओं की लंबाई 35.65 किमी से 72.18 किमी तक होगी।
● विभिन्न योजनाओं की लागत 2,900 करोड़ से लेकर 6,495 करोड़ रुपये तक है।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क बेहतर होगा, यातायात सुगम होगा और औद्योगिक व आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
इस अवसर पर सड़क निर्माण मंत्री संतोष कुमार मांझी, विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल, पटना के डीएम, एसएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।