News4Bihar: कटिहार पुलिस ने मनिहारी रोड स्थित तीनगछिया मोर के पास एक होटल में छापेमारी कर गुप्त धंधे का खुलासा किया। कार्रवाई में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि चार महिलाओं और एक नाबालिक लड़की को मुक्त कराया गया। घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। सूत्रों की माने तो मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि रंजन को पिछले कई दिनों से होटल में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। लगातार इनपुट के बाद उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों को अलर्ट किया। इसके बाद एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम की कमान सदर डीएसपी अभिजीत सिंह और हेड क्वार्टर डीएसपी मृदु लता को सौंप गई। गुप्त रणनीति के तहत छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही होटल परिसर में अफरा तफरी मच गई। मौके से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में होटल संचालक विक्की कुमार, कामेश्वर शाह, अमरजीत कुमार, संतोष कुमार सहनी, मुन्ना कुमार और मोहम्मद अलीमुद्दीन शामिल है। होटल में मोबाइल फोन, इंजेक्शन, कंडोम और 26000 रुपए नगद भी जप्त किए गए हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ की होटल का संचालन विक्की कुमार करता था और यहां लंबे समय से यह धंधा चल रहा था। पैसे के लालच में यूतियों को इस गोरख धंधे में फसाया जा रहा था। छापेमारी के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सिर्फ यही होटल इस अवैध गतिविधि में शामिल था या जिले के अन्य होटल भी इस में लिप्त है। एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि कटिहार पुलिस किसी भी हाल में इस तरह के धंधे को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसमें शामिल हर शख्स के खिलाफ करी करवाई होगी।
