News4Bihar/सारण: सेक्टर ऑफिसर सीधे चुनाव आयोग के अधीन होते हैं।भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक आपसे प्रत्यक्ष रिपोर्ट लेते हैं। अत: निर्वाचन प्रक्रिया में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका दायित्व सबसे पहले शुरु होकर अंत तक रहता है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने सोमवार को मांझी और एकमा विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं। क्षेत्र में आप ही प्रशासन की आंख और कान हैं।
टू-वे कम्युनिकेशन की अपनायी गयी है विधि
जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी नियुक्ति के साथ ही प्रेक्षा गृह में वृहत प्रशिक्षण दिया गया था। वह वन-वे कम्युनिकेशन था। आपको सारी जरूरी जानकारी और कार्य-दायित्व समझा दिए गए थे। यह समीक्षा आपके क्षेत्र में आ कर अबतक किए गए काम के आधार पर की जा रही है। इसके लिए मैंने टू-वे कम्युनिकेशन चुना है। ताकि आपकी जानकारी, समझ और प्रयास को समझने के साथ आवश्यक निदेश दिया जा सके। इसके बाद आपको समझाया या बताया नहीं जाएगा बल्कि रिजल्ट देखा जाएगा। तब किसी भी कमी या कोताही को क्षमा नहीं किया जा सकेगा। डीएम ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बूथ तक पहुंच पथ की समझ, रास्ते के अवरोध, भविष्य की समस्या, वैकल्पिक व्यवस्था आदि के आकलन की बात समझायी। वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की पहचान करने का तरीका बताते हुए कहा कि आपके इस रिपोर्ट से ही निरोधात्मक कार्रवाई होगी, फोर्स डिस्प्लायमेंट और लोगों में कॉन्फिडेंस बहाली का कार्य होगा। ताकि सभी लोग निर्भीक और बिना दबाव या प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कहा कि आपके पास आवंटित किए गए बूथों का नजरी नक्शा, रूटचार्ट और कम्युनिकेशन प्लान होना चाहिए। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करें। इलाके का भ्रमण करते हुए आसूचना एकत्र कर भेद्यता मानचित्रण करें और प्रदान किए गए फॉर्मेट में स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को बेहद सरलता और संक्षेप में जानकरी देते हुए बताया कि क्षेत्र में उसका अनुपालन आपके माध्यम से ही सुनिश्चित होगा।
निहित होती है मजिस्ट्रेट की शक्ति
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आप प्रथम आधार हैं। चुनाव के पूर्व आपको मजिस्ट्रेट की शक्ति प्राप्त हो जाती है। लॉ ऐंड ऑर्डर का संधारण भी आपके जिम्मे रहता है। एक एक छोटी घटना का भी संज्ञान लें और एसएचओ व बीडीओ को रिपोर्ट करें। उन्होंने क्या करें और न करें पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि इवीएम की सुरक्षा से लेकर टैग बूथों के पोलिंग पार्टी के डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक पहुंचने और पोल्ड इवीएम के बज्रगृह में जमा होने की सारी जवाबदेही आपकी है। आपको मिले रिजर्व ईवीएम को वेयरहाउस में जमा करना होगा। आपको इवीएम परिचालन भी ठीक ढंग से समझ लेना चाहिए।
अपनाया जाएगा जीरो टॉलरेंस
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सेक्टर किसी भी घटना या एक्टिविटी के प्रथम रिस्पांडर हैं। इसलिए आपको अपने क्षेत्र का फीड बैक पूरी तरह रहना चाहिए। अपने थानाध्यक्ष से पूर्व के भेद्य क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। कारक पर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि मांझी विस में अंतर्राज्यीय सीमा है। जिसपर कड़ी निगरानी और जांच होनी चाहिए। सभी थानों में तीन-तीन स्थायी जांच केंद्र (एसएसटी) की स्थापना करनी है। जिसका प्रस्ताव एसएचओ अविलंब भेजें। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसमें जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जाती है। जरा भी कोताही अक्षम्य है। सीधे चुनाव आयोग कार्रवाई करता है। इसलिए सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे। ऐसी सूचना आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। उन्होंने आपसी समन्वय बना कर सामंजस्य बना कर काम करने का निदेश दिया।
चुनाव संचालन की संपूर्ण जानकारी अहम
उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने कार्य सूची की प्रस्तुति के साथ बैठक की शुरुआत की। उन्होंने चुनाव पूर्व, चुनाव वाले दिन और चुनाव समाप्ति तक के सभी कार्यों को बेहद सूक्ष्मता से समझाया। उन्होंने कहा कि बाद में इवीएम के संचालन, पोलिंग की प्रक्रिया, पोल-डे रिपोर्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान संबंधित प्रतिवेदन के फॉर्मेट प्रदान किए जाएंगे। मौके पर एकमा के आरओ सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री शशि कुमार, मांझी के आरओ सह सदर भूमि सुधार अपर समाहर्ता श्री आलोक राज, एसडीपीओ सदर श्री राज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर एकमा श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ एकमा श्री अरुण कुमार, बीडीओ मांझी श्री रंजीत कुमार सिंह, बीडीओ बनियापुर श्री रामेंद्र कुमार, बीडीओ जलालपुर श्री विनोद कुमार प्रसाद, सीओ मांझी श्री सौरभ अभिषेक, सीओ एकमा श्री राहुल कुमार, एसएचओ मांझी श्री आशीष कुमार, एसएचओ एकमा श्री उदय कुमार एसएचओ जलालपुर श्री चंदन कुमार राम, एसएचओ बनियापुर श्री दिनेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।