News4Bihar/सारण: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मढ़ौरा प्रखंड सहित विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़ी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आगामी चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष रूप से इन बिंदुओं पर काम करने का निर्देश दिया—
👉 सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन
👉 AMF (आवश्यक मूलभूत सुविधाओं) की जांच
👉 संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों की वल्नरेबिलिटी मैपिंग
👉 कम मतदान वाले बूथों पर विशेष निगरानी और मतदाताओं को जागरूक करने के उपाय
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी होगी ताकि मतदाताओं का भरोसा चुनाव प्रक्रिया पर कायम रहे। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष रणनीति बनाने पर जोर दिया गया।