सड़क दु-र्घटना में मजदूर की मौ-त, सारण विकास मंच के संयोजक ने पीड़ित परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना

तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भागवतपुर पंचायत के फरीदपुरा गांव में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी रूदल राय के 45 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गत शनिवार की रात अशोक कुमार यादव माधोपुर गांव में आयोजित एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सारण तटबंध पर टीकमपुर ढाला के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अशोक को स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अशोक अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर गहरा आर्थिक संकट आ गया है।

इसी बीच, घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार की रात सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतक के पिता रूदल राय व अन्य परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी मुआवजा दिलाने एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सारण विकास मंच के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, पूर्व बीडीसी मो० साबीर, नागेंद्र राय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *