छपरा | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मढ़ौरा पहुंचे। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय (ICDS) की ओर से स्वागत के लिए एक विशेष स्टॉल लगाया गया। स्टॉल का नेतृत्व मढ़ौरा CDPO पिंकी सिन्हा ने किया।
स्टॉल पर महिला पर्यवेक्षिकाओ एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री के आगमन पर ICDS टीम ने उनका अभिनंदन किया और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की।

मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने ICDS की पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों और महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य की दिशा में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका अहम है।

















One Response
Wishing you happiness every day.