कटिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समापन, तेजस्वी बोले- एनडीए मतलब नहीं देंगे अधिकार

News4Bihar: कटिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समापन देर रात कदवा प्रखंड कार्यालय मैदान में हुआ। कुर्सेला से शुरू होकर करीब 90 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यह यात्रा कदवा पहुंची। रास्ते भर बारिश ने रफ्तार रोकने की कोशिश जरूर की, लेकिन महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ। सभा स्थल से राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलता है, किसी व्यक्ति या संगठन की मर्जी से नहीं। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा और उसके सहयोगी दल लगातार संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि देश को बचाने के लिए एकजुट होकर इस लड़ाई में साथ आएं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सरकार पर प्रहार किया। तेजस्वी ने कहा, एनडीए का मतलब है नहीं देंगे अधिकार। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चुप है, जबकि गरीब और वंचितों के अधिकारों को लगातार छीना जा रहा है। कुल मिलाकर वोटर अधिकार यात्रा का समापन विपक्ष की एकजुटता और सत्ता पर तीखे वार के साथ हुआ। महागठबंधन ने साफ संदेश दिया कि संविधान और अधिकारों की रक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *