तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में रविवार को महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला। इस दौरान समर्थकों ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को रिहा करो, शेरे बिहार को रिहा करो, के नारे लगा रहे थे। पैदल मार्च के दौरान काफी संख्या में लोगों ने शामिल थे। जिसमें मुख्य रूप से राहुल सिंह, राजेश सिंह, श्रीकांत सिंह, दीपक पासवान, राजेश पासवान, सोनू पासवान, अमित पासवान, भरत पासवान, पूना सिंह, विनय सिंह, प्रमोद सिंह, रवि रंजन कुमार, समेत सैकड़ों समर्थक शामिल थे।
