इसुआपुर (छपरा): आगामी महावीरी झंडा पर्व को लेकर इसुआपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस, मेले तथा सार्वजनिक स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
वहीं एसपी (ग्रामीण ) ने स्थानीय पदाधिकारियों से कहा कि जुलूस निकालने के समय निर्धारित मार्ग का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई हो। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा, उन्होंने आमजन से भी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने थाना प्रभारी को यह भी निर्देश दिया कि क्षेत्र में निरंतर गश्ती बढ़ाई जाए, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और सीसीटीवी/ड्रोन से भी आवश्यकतानुसार मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पर्व में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।