Saran : भेल्दी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का तबादला गोपालगंज जिले के कटेया थाने में हो गया है। उन्हें वहाँ अपर थानाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है, जहाँ उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।अखिलेश कुमार सारण जिले के कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रशासनिक कोरम पूरा होने के बाद उनका तबादला गोपालगंज किया गया। भेल्दी थाने में उनका कार्यकाल मात्र दो महीने का था, लेकिन इस छोटी सी अवधि में भी उन्होंने बेहतर कार्य किया, जिसकी सराहना की जा रही है। उनकी विदाई के अवसर पर भेल्दी थाने में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सर ने उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। सभी पुलिस पदाधिकारियों ने अपने थानाध्यक्ष को सलामी देकर विदाई दी। ओमप्रकाश सर ने अखिलेश कुमार के दो महीने के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
