इसुआपुर (सारण)। राजद की प्रदेश नेत्री एवं पार्टी की स्टार प्रचारक, सासाराम भाग-3 की पूर्व जिला पार्षद सीमा कुशवाहा मंगलवार को इसुआपुर पहुँचीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स रखने वाली इस चर्चित युवा नेत्री को सुनने और देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
वे यहाँ धर्मेंद्र कुशवाहा के अंकित इंटरप्राइजेज – शेरा टाइल्स के नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं। कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं के सच्चे आइकन हैं, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके विजन की नकल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “‘माई बहन मान योजना’ की तर्ज पर मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन की राशि बढ़ाना, और 200 यूनिट बिजली फ्री के बदले केवल 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा, तेजस्वी यादव की योजनाओं की नकल है।”
सीमा कुशवाहा ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है और आने वाले चुनाव में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, तथा माननीय तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
वोटर लिस्ट से भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “यह एक गहरी साजिश है, ताकि राजद समर्थक अधिक से अधिक संख्या में मतदान न कर सकें। लेकिन तेजस्वी यादव इस पर चुप नहीं बैठेंगे और मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।”
सीमा कुशवाहा ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्होंने बतौर स्टार प्रचारक छह सीटों पर प्रचार किया, जिसमें से चार सीटों पर राजद को जीत मिली थी।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर तरैया के पूर्व राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, युवा राजद जिला प्रधान महासचिव मुखिया अजय राय, अंकित इंटरप्राइजेज के संचालक धर्मेंद्र कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, सुरज कुशवाहा, शेरा के ज़ोनल हेड बृजेश कुमार सिंह, प्रांतीय हेड जितेंद्र कुमार, एरिया हेड कुंदन कुमार, सारण युवा राजद प्रवक्ता विश्वजीत चौहान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।