अनट्रेंड भी जा सकते हैं विदेश, फ्यूचर टेस्ट ट्रेनिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन 

News4Bihar: नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के वनपूरा पोखरा के पास नफीस खान के मार्केट में फ्यूचर टेस्ट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस सेंटर से ऑन ट्रेंड लोगों को भी वेल्डर, प्लंबर , पाइप फिटर, ड्राइवर, कारपेंटर, मेसर आदि का ट्रेनिंग कराकर के गल्फ एवं यूरोपीय देशों के लिए नौकरी पर भेजा जाएगा। सेंटर के संचालक अबरार आलम खान एवं अब्दुल्ला खान ने बताया कि पूर्ण गारंटी के साथ बच्चों को ट्रेनिंग देकर के हम लोग गल्फ एवं यूरोपीय देशों के लिए भेजते हैं। जिसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं की जाती है। जॉब की पूर्ण गारंटी है और बिल्कुल जहां भी हम लोग भेजते हैं वहां जाकर के बच्चे सुरक्षित माहौल में कार्य करते हैं। किसी भी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है। उक्त अवसर पर मुन्तजिर खान, मंसूर खान, पप्पू खान, सेंटर खान, नफीस खान, अबरार आलम खान ,अब्दुल्ला खान, दानिश खान, मिंटू खान, इलताफ खान, ख़मीद खान, सैफ खान, जैद खान ,मोनू खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment