छपरा : शुक्रवार को जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. सत्येंद्र प्रसाद यादव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में छात्र हित सर्वोपरि है, जिसके लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगा कि विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य हो। साथ ही प्राचार्य ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जायेगा। मालूम हो कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के द्वारा प्राचार्य के पद पर नियुक्त प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा में 17 जुलाई, 2025 को योगदान किया। छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित यह महाविद्याल स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के नाम पर स्थापित है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार वर्मा ने प्रभार सौंपते हुए नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत किया। साथ ही जगलाल चौधरी महाविद्याल शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश पाल तथा सचिव डॉ. पवन कुमार प्रभाकर सहित महाविद्याल के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने नव नियुक्त प्राचार्य का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं विजन और मिशन के साथ काम करने आया हूँ और आप सभी के सहयोग से महाविद्यालय को और बेहतर बनाऊंगा। मौके पर उपर्युक्त शिक्षकों के अलावे डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ सावन रॉय, डॉ. अवधेश कुमार, अनिल कुमार, डॉ. पुष्पलता हँसड्क, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. कुमारी मनीषा, डॉ. मो. जियाउल होदा अंसारी, डॉ. सूर्यदेव राम, डॉ. रामनाथ, सहायक ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार पंडित, लव बहादुर सिंह एवं अजित कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।
