Saran News: दिनदहाड़े पूर्व विधायक की बेटी से 2 लाख की चेन लूटी

News4Bihar/सारण :  अमनौर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं। गुरुवार सुबह दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए। यह घटना अमनौर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा के समीप सुबह करीब 10:17 बजे हुई।
पीड़ित महिला की पहचान वाराणसी जिले के मुनारी गांव निवासी मनोज देवी (पति होरीलाल सिंह) के रूप में हुई है। मनोज देवी पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की बेटी हैं। वह अपने मायके अमनौर के अगुवान पुरबारी पट्टी टोला आई हुई थीं। बताया जा रहा है कि वह अपने पिता, पूर्व विधायक धर्मनाथ बाबू के आत्म कद के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आई थीं। आज सुबह वह अपनी ननद और अमनौर हरनारायण के सरपंच की बेटी के साथ पर्यटक स्थल केंद्र शिवालय में पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थीं। जैसे ही वे मुख्य गेट के पास पहुंचीं, पर्यटक केंद्र से निकल रहे दो-तीन उचक्कों ने उनके गले से सोने की चेन झपटी और अपनी गाड़ी पर बैठकर फरार हो गए। महिला शोर मचाती रही, लेकिन वहां खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे।
मनोज देवी ने बताया कि छीनी गई सोने की चेन और लॉकेट का वजन करीब 22 ग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित महिला ने अमनौर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *