बेसहारा महिला के मामले में प्रशासन की चुप्पी के विरोध में एफ एफ आई की प्रेस वार्ता

आज सदर अस्पताल छपरा परिसर में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने उस बेसहारा महिला की पीड़ा को आवाज़ देने के लिए एक गंभीर प्रेस वार्ता आयोजित की। वो महिला जो 30 दिनों से अस्पताल के पास लावारिस हालत में पड़ी रही जिसे न शासन ने देखा, न समाज ने सुना। जब एफ एफ आई को इसकी सूचना मिली तो ffi ने अपने प्रयासों से महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का इलाज चल रहा है और फिर इसकी सूचना प्रशासन को दी गई । इसके बाद संस्था ने निःस्वार्थ भाव से उसे कपड़े, खाना, दवा और यहाँ तक कि रक्त भी उपलब्ध कराया। लेकिन सिस्टम अब तक चुप है न FIR, न आश्रय, न न्याय। फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने दुख जताते हुए कहा की जब समाजसेवियों ने आगे आकर मदद की, तो वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासिका ने संवैधानिक मर्यादाओं को भूलते हुए उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष मंटू कुमार यादव जिला अध्यक्ष मकेश्वर पंडित , कुंदन कुमार यादव, संजय कुमार राय, शैलेश कुमार, मंजीत कुमार, डॉ रंजन कुमार उपस्थित रहे

प्रेस वार्ता में रखी गई प्रमुख माँगें:
1. पीड़िता द्वारा बयान दिए जाने के बावजूद अब तक FIR क्यों नहीं हुई?
2. वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका द्वारा संवैधानिक पद के दुरुपयोग की निष्पक्ष जांच क्यों नहीं?
3. पीड़िता को सरकारी संरक्षण अब तक क्यों नहीं दिया गया?
4. समाजसेवियों पर लगाए गए अपमानजनक स्टेटस और बयानों पर जवाबदेही कब तय होगी?

Leave a Comment