Kishanganj news :किशनगंज में बिहार बंद का व्यापक असर, राजद कार्यकर्ताओं ने किया जाम NH-327

किशनगंज, 9 जुलाई 2025: बिहार में मतदाता सूची सत्यापन के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा आहूत बिहार बंद का किशनगंज जिले में व्यापक असर देखने को मिला। जिले के विभिन्न प्रखंडों और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। राजद विधायक सउद आलम, राजद नेता मुस्ताक आलम और समाजसेवी मोहम्मद कैयुम के नेतृत्व में सुबह से ही आदर्श थाना के समीप और बस स्टैंड मोड़ पर टायर जलाकर विरोध जताया गया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच-327ई) को घंटों तक जाम कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मौके पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ, थाना अध्यक्ष मकसूद अशरफी, कुर्लिकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने दंगा नियंत्रण वाहन के जरिए राजद नेता मुस्ताक आलम सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कुर्लिकोट थाना ले जाया गया। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर जाम खुलवाया।प्रदर्शन के बाद पत्रकार वार्ता में राजद नेता मुस्ताक आलम ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 11 दस्तावेज मांगे जाने से किशनगंज के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा, “महानंदा, चेगा, मेची, डोक, कंकाई और रतवा जैसी नदियों के कारण जिला बरसात में प्रभावित रहता है। इसके बावजूद चुनाव आयोग के नियम लोगों को तंग कर रहे हैं।” मुस्ताक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दबाव में चुनाव आयोग मनमानी नियम लागू कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश सरकार अब चलने वाली नहीं है। उनकी बौखलाहट में चुनाव आयोग से दस्तावेज मांगकर जनता को परेशान किया जा रहा है।”सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लिखित आश्वासन लेकर कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया। बंद के दौरान जिले में यातायात और जनजीवन प्रभावित रहा। बिहार बंद असर बाजार से ले कर सड़क तक सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *