फर्जी डिग्री के आधार पर संचालित नर्सिंग होम को जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया सील

News4Bihar/Sitamarhi: जिले के रिंग बांध स्थित जनक नंदिनी हॉस्पिटल के खिलाफ प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री रिची पांडे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच की कार्रवाई की गई। एसीएमओ डॉ. ज़ेड. जावेद एवं डुमरा पीएचसी के प्रभारी डॉ. अक्षय की संयुक्त टीम ने उक्त निजी नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया।

जांच के क्रम में नर्सिंग होम संचालक डॉ. आर.एस. पंडित के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी कि उनके पास एमबीबीएस सहित अनेक विशेषज्ञ डिग्रियाँ हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनसे उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं पंजीकरण संबंधित प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा, किन्तु वे कोई वैध प्रमाणपत्र अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर प्रस्तुत नहीं कर सके।

जांच में स्पष्ट रूप से यह सामने आया कि डॉ. आर.एस. पंडित के पास किसी भी प्रकार की मान्यता प्राप्त चिकित्सकीय डिग्री नहीं है। ऐसे में बिना वैध योग्यता के चिकित्सकीय सेवा देना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

अस्पताल में भर्ती मरीजों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया ताकि उनके इलाज में कोई व्यवधान न आए।

तत्पश्चात जनक नंदिनी हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सील कर दिया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है एवं यदि फर्जी डिग्रियों की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि इलाज के लिए केवल पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त चिकित्सकों/संस्थानों का ही चयन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *