इसुआपुर में बिहार बन्द का असर दिखा पूरी तरह जाम रहा सड़क
News4Bihar/सारण: वोटर लिस्ट में सरकार द्वारा कराए जा रहे पुनर्निरीक्षण कार्य को लेकर इंडिया महागठबंधन के लोगों ने इसुआपुर बाजार को जाम किया। जाम पूरी तरह सफल रहा. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हाथों में अपने-अपने दल का झंडा लिए इसुआपुर बाजार के थाना मोड़ पर उपस्थित हुए. तथा सरकार विरोधी नारे लगाने लगे .वहीं सड़क पर बैठकर पूरी तरह से सड़क को अवरुद्ध कर दिया.वही प्रशासन की तरफ से सीओ सतीष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कमल कुमार राम दल बल के साथ धरना स्थल पर मौजूद थे। सड़क जाम करने वालों में मुख्य रूप से प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया अजय राय, गीता सागर राम, गंगासागर राम, प्रखंड राजद अध्यक्ष हाजी अमजद खान, रामबाबू राय,हाफिज अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लोकनाथ राम, पुर्नवासी यादव,वीरेंद्र शाह, विश्वजीत चैहान, बालेश्वर राम ,वकील राम,एस भूषण, विजय राय ,सुधीर राम, सुमेर राय, अशोक कुमार यादव ,काली दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।