मतदाता पुनरीक्षण के विरुद्ध 9 जुलाई को चक्का जाम

न्यूज4बिहार: मोतिहारी के जिला राजद कार्यलय में मतदाता पुनरीक्षण के विरुद्ध आगामी 9 जुलाई को होने वाले विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों की बैठक जिला संयोजक सह कल्याणपुर विधायक मनोज यादव के अध्यक्षता में अयोजन हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल समेत इंडिया महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए, कार्यक्रम के दौरान महागठबंधन के संयोजक कल्यापुर विधायक मनोज यादव ने कहा की चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर बिहार में संघी एजेंडे को लागू कहना चाहती है।, भाजपा के लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी करने और गरीब, गुरबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनके वोट के संवैधानिक हक से दूर करने की साजिश कर रही है। इन्ही तानाशाही, ग़रीब विरोधी अलोकतांत्रिक रवैए के विरुद्ध 9 जुलाई को चक्का जाम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *