किशनगंज की बेटियों ने बिहार पुलिस में लहराया परचम, बेरागीझाड़ और छिलाबाड़ी गांव का बढ़ाया मान

News4Bihar: किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सखुआडाली पंचायत के बेरागीझाड़ और छिलाबाड़ी गांव की तीन बेटियों ने बिहार पुलिस में चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इन बेटियों—राधिका कुमारी सिंह, हीरा कुमारी सिंह और राखी कुमारी सिंह—ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। राधिका कुमारी रंजन कुमार सिंह की पुत्री हैं, जबकि हीरा कुमारी मुकरन सिंह और राखी कुमारी मनोज कुमार सिंह की बेटियां हैं। इनके इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले को गर्व का अनुभव कराया है।स्थानीय भाजपा प्रवक्ता कौशल किशोर यादव ने इन बेटियों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “इन तीनों बेटियों ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम का फल अवश्य मिलता है। इनकी सफलता न सिर्फ उनके माता-पिता के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” उन्होंने आगे बताया कि इन बेटियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।राधिका, हीरा और राखी ने बिहार पुलिस की चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार जैसी कई कठिन चरण शामिल थे। इन बेटियों ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया, जिसके परिणामस्वरूप वे इस प्रतिष्ठित सेवा में शामिल होने में सफल रहीं।गांव के लोगों का कहना है कि इन बेटियों की उपलब्धि ने अन्य युवतियों को भी प्रेरित किया है। सखुआडाली पंचायत के निवासियों ने इनके सम्मान में छोटे स्तर पर उत्सव भी मनाया। माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटियों ने दिन-रात मेहनत की और परिवार का हर संभव समर्थन प्राप्त किया।यह उपलब्धि न केवल इन बेटियों की व्यक्तिगत जीत है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इनके इस कदम ने साबित कर दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर कोई भी सपना असंभव नहीं है। वही भाजपा प्रवक्ता कौशल केसर यादव ने तीनों बच्चियों को शोल और गुलदस्ता देकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *