भक्ति और भव्यता का संगम: अखंड अष्टयाम से पूर्व निकली गज-रथ-बैंड सहित भव्य जलभरी यात्रा

■ अमनौर अगुआन डोमन छपरा में भक्ति और भव्यता का संगम: अखंड अष्टयाम से पूर्व निकली गज-रथ-बैंड सहित भव्य जलभरी यात्रा.

News4Bihar/छपरा:अमनौर अगुआन डोमन छपरा गाँव स्थित देवी स्थान पर आयोजित होने वाले 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर रविवार को गाँव में भक्ति, उल्लास और भव्यता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। अष्टयाम से ठीक पहले, हाथी-घोड़े और बैंड-बाजे के साथ एक विशाल एवं मनमोहक जलभरी यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, जिनमें महिलाएं, पुरुष और कुंवारी कन्याएं शामिल थीं, अपने सिर पर कलश धारण किए हुए उत्साहपूर्वक चल रहे थे, जिससे गाँव की हर गली-नुक्कड़ जयकारों से गूंज उठी।

गाँव के देवी स्थान परिसर से शुरू हुई यह यात्रा, एक उत्सव का रूप धारण कर चुकी थी। हाथी और घोड़ों की शोभा, बैंड-बाजे की मधुर धुनें और भक्तों का सैलाब, अमनौर अगुआन डोमन छपरा से अमनौर थाना, ब्लॉक रोड होते हुए पूरे अमनौर बाजार में फैल गया। यात्रा ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास की ओर से होते हुए अमनौर पर्यटक स्थल केंद्र बड़ा पोखरा की ओर प्रस्थान किया। बड़ा पोखरा पर, आचार्य उमा तिवारी ने अपने वैदिक मंत्रोच्चार से कलशों में पवित्र जल भरवाया, जिससे वातावरण और भी शुद्ध और पवित्र हो गया। जलभरी के बाद, यह भव्य यात्रा अमनौर बाईपास होते हुए पुनः देवी स्थान परिसर पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम विधिवत प्रारंभ हुआ।

इस पुनीत और ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अमनौर के कई गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य रूप से अमनौर उप प्रमुख बिकी राय, पूर्व मुखिया विजय विद्यार्थी, बीडीसी प्रतिनिधि विकास कुमार, लोजपा नेता टुन्ना सिंह, राकेश राय, समाजसेवी रूपेश राय, मुखिया पुत्र राजीव सिंह, जिउत राय, महेश राय, मनोज राय, पंकज यादव, शिक्षक मुकेश यादव, प्रेम राय, मोती यादव, रंजन यादव, राजेश्वर राय सहित तमाम अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत किया, बल्कि पूरे अमनौर क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और एकजुटता का भी संदेश दिया।

News4bihar के लिए अमनौर से आनंद कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *