News4Bihar/पटना: राहुल गांधी कल बिहार दौरे पर थे दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद राहुल गांधी वहां पर पहुंचे उसके बाद प्रशासन की तरफ से fir किया गया इसको लेकर बिहार सरकार का मंत्री मदन सहनी ने कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं वहां कांग्रेस और गर्त में चली जाती है कांग्रेस बिहार में पूरी तरीके से फेल है उनके कार्यक्रम में लोग नहीं पहुंचे इसलिए सियासी ड्रामा कर रहे हैं
वहीं Fir होने पर मेडल मिलने की बात पर कहा कि उनकी समझ वहीं है तो क्या बोले लेकिन जो कानून तोड़ेगा कारवाई होगा.
