■ गर्मी में तप रही ज़मीन,राजनीति में गरमाया नवादा.
News4Bihar/नवादा : नवादा की राजनीति में जब भी बात होती है,तो पहला नाम कौशल यादव का आता है।एक ऐसा नाम जो न सिर्फ सत्ता का स्वाद चख चुका है,बल्कि जनता के बीच अपनी ज़मीनी पकड़ के लिए जाना जाता है।
इन दिनों नवादा की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।वजह है कौशल यादव की दमदार वापसी।भीषण गर्मी को दरकिनार करते हुए वे गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाकर जनसंवाद कर रहे हैं।जनता से सीधा रूबरू हो रहे हैं और,हैरानी की बात यह कि वे लोगों से माफी भी मांग रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि कौशल यादव न सिर्फ जनता की समस्याएं सुन रहे हैं,बल्कि अतीत में हुई गलतियों के लिए खुलकर माफी मांगते भी नजर आ रहे हैं।
बात करें तो राजनीति में माफी मांगना जहां एक दुर्लभ कदम माना जाता है,वहीं कौशल यादव का यह साहसिक प्रयास उन्हें अन्य नेताओं से अलग खड़ा करता है।
विधायक रह चुके कौशल यादव की जमीनी पकड़ मजबूत रही है और अब वे अपने क्षेत्र में फिर से सियासी जमीन तैयार करने में जुटे हैं।लगातार बढ़ते तापमान के साथ नवादा की राजनीति भी अब उबाल पर है।