सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 सोशल मीडिया प्रोफाइल/पेज के विरुद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी ।

News4Bihar: सारण साइबर थाना को सोशल मीडिया निगरानी के दौरान दो फेसबुक प्रोफाइल एवं एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा सामाजिक सद्भाव को भंग करने एवं विशेष समुदाय के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित करने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्रोफाइल के माध्यम से अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियो साझा किए गए हैं जिनमें विशेष समुदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया है इस प्रकार की गतिविधियां समाज में सांप्रदायिक स्वभाव को बाधित कर सकती है और संभावित रूप से हिंसा को जन्म दे सकती है। उक्त प्रकरण के संदर्भ में सारण साइबर थाना कांड संख्या 145/25 दिनांक 13/05/2025 को धारा 192/196/299)302/352/353(2) / 353(1)(सी) / 351(3) / 190 BNS एवं 67 आईटी एक्ट दर्ज किया गया है। वही सरण पुलिस द्वारा आम जनों से अपील किया गया कि किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा ना करें । एवं ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत सारण पुलिस साइबर सेल को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *