सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 

■  जनता बाजार थानान्तर्गत एक पिस्तौल दो कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल ब्राह्मण कर दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

News4Bihar/सारण:  जिले के जनता बाजार थाना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धमसर में हो रहे आर्केस्ट्रा के दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल से आकर अवैध पिस्तौल लहराते हुए ग्राम शोभेपुर की तरफ चले गए। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु स्थानीय थाना पुलिस की टीम जैसे ही शोभेपुर पुल की तरफ बढ़ी तभी ताजपुर इमाम चौक के तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक आते हुए दिखे जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक शोभेपुर की तरफ तेजी से भाग निकले । जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर एक युवक एवं एक मोटरसाइकिल को पकड़ लिया गया । जबकि दुसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।  वहीं पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया । तत्पश्चात पकड़ा अभियुक्त के निशानदेही पर एक अन्य युवक को उसके घर से छापेमारी कर एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में जनता बाजार थाना कांड संख्या 89/ 25 दिनांक 30.4.2025 धारा – 25 (1- बी) ए 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है । इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । वही गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आजाद अली पिता नूर आलम ग्राम बसही चक, (हाफिज) तथा दूसरा तनवीर आलम पिता जमीर आलम ग्राम ताजपुर इमाम चौक . दोनों अभियुक्त थाना जनता बाजार जिला सारण के रहने वाले हैं । वही पुलिस द्वारा जप्त सामानों में 1 मोटरसाइकिल, 1 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस तथा 1 मोबाइल है।

वही पुलिस टीम में जनता बाजार थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार सहित थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *