के एस प्लस टू विद्यालय इसुआपुर के इंटर, मैट्रिक में टॉप छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

News4Bihar/सारण: इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित खोभारी साह प्लस तू विद्यालय से इंटर मैट्रिक में टॉप श्रेणी से पास किए छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इंटर विज्ञान में टॉप पंकज कुमार 433, चंदन कुमार 428 राहुल कुमार 426 वही कला में संजीदा खातून 442, आराध्या सोनी 419, सुजल कुमार 374 शामिल है। मैट्रिक बोर्ड में स्कूल में टॉप अनुप्रिया 452, आफरीन 445, निकिता कुमारी 421, निकिता कुमारी 421 तथा पलक कुमारी 421 शामिल है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, विनोद प्रसाद साह, अमृता सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना किए। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, विनोद प्रसाद साह, अमृता सिंह, नंदकुमार, असगर अली, रामनरेश शर्मा, आशु कुमारी,छत्रधारी पंडित, दीक्षा भारती, खुशबू कुमारी, शबाना परवीन, मोहम्मद फिरोज, उर्मिला कुमारी,बसंत प्रसाद व संजीव कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *